मुंबई.(देश दुनिया). हेमा मालिनी चाहती हैं कि सलमान खान उनकी होम प्रोडक्शन फिल्म टेल मी ओ खुदा का म्यूजिक रिलीज करें। उन्होंने सलमान को मैसेज भी किया था कि वे उनकी डेट मिलने का इंतजार कर रही हैं ताकि वे फिल्म के ऑडियो लांच की घोषणा कर सकें। सलमान हेमा और धमेंद्र दोनों को ही पसंद करते हैं। वे हेमा के म्यूजिक लांच के लिए समय निकालने की कोशिश कर रहे हैं। हेमा ने उन्हें मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया है इस बात से वे गर्व महसूस कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment