मुबंई.(देश दुनिया). रियलिटी शो बिग बॉस में अश्मित पटेल के साथ अतरंगता के कारण चर्चा में आई पाकिस्तानी कलाकर वीना मलिक बॉलीवुड एंट्री करने जा रही है। सूत्रों की माने ता वीना फिल्म में "दाल में कुछ काला है " में से बॉलीवुड मे कदम रखेंगी। वीना अपनी पहली हिंदी फिल्म "दाल में कुछ काला है " दोहरी भूमिका में नजर आंएगी। इस फिल्म आनंद बलराज निर्देशित कर रहे हैं जो पहली बार हीरा के तौर पर एक्टिंग कर रहे हैं। आनंद इससे पहले सुभाष घई की फिल्मों राम लखन, खल नायक, सौदागर, में छोटी छोटी भूमिकांए निभा चुके हैं। आंनद ने कहा कि फिल्म की शूटिंग कुछ दिनों में शुरू हो जाएगी।
No comments:
Post a Comment