मुंबई. (देश दुनिया). करीना कपूर आमिर खान के साथ अपनी अगली फिल्म में ‘भूत’ बनी नजर आएंगी। फिलहाल फिल्म को ‘एन एक्ट ऑफ मर्डर’ नाम दिया गया है, जिसका निर्देशन रीमा कागती कर रही हैं। रीमा को पिछले दिनों मुंबई के एक बेहद पुराने बंगले में देर रात शूटिंग करते देखे जाने के बाद इन चर्चाओं को और बल मिला है। गौरतलब है कि करीना के अलावा फिल्म में रानी मुखर्जी भी बेहद अहम किरदार निभा रही हैं। फिल्म को सायकोलॉजिकल थ्रिलर बताया जा रहा है, जिसमें भूत-प्रेत का समावेश भी होगा।
No comments:
Post a Comment