मुंबई.(देश दुनिया).टेनिस स्टार लिएंडर पेस अपनी पहली फिल्म 'राजधानी एक्सप्रेस' की शूटिंग चुपचाप और सफलतापूर्वक पूरी कर ली है.इस दौरान पेस ने एक अच्छे पेशेवर कलाकार जैसा बर्ताव किया.37 वर्षीय पेस ने निर्माता राजेश के. पटेल की फिल्म में अपना हिस्सा शूट कर लिया है लेकिन राजेश ने उनसे प्रमुख भूमिका के लिए जरूरी कुछ और शूटिंग करने का अनुरोध किया था, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया.पेस अपनी भूमिका में इतने घुल-मिल गए हैं कि सेट पर उन्हें लोग लिएंडर या ली के स्थान पर फिल्मी नाम से ही पुकार रहे हैं.
No comments:
Post a Comment