राज इन्दर राज |
मुंबई. (देश दुनिया). गीत-संगीत की दुनिया में इन दिनों एक नाम की चर्चा बड़े जोरों पर हो रही है और वो नाम है राज इन्दर राज का. पिछले सात साल से बॉलीवुड में काम कर रहे राज ने आने वाली फिल्म रिवाज़ में संगीत दिया है. रिवाज़ जल्द ही रिलीज़ होने वाली है और इसका प्रदर्शन अमेरिका में हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी हो चुका है. इस फिल्म में दीप्ति नवल, रीमा लागू, आलोक नाथ, राजेंद्र गुप्ता और मेघना नायडू जैसे सितारे हैं. इस फिल्म का निर्देशन अशोक नंदा ने किया है. वे इस फिल्म के निर्माता भी हैं. इसके अलावा राज इन्दर राज अशोक नंदा की ही एक और फिल्म एक दिवाना था में भी संगीत दे रहे हैं. वे अशोक नंदा के बड़े ही शुक्रगुजार हैं जिन्होंने पहली बार इतने बड़े प्रोजेक्ट में काम करने का मौका दिया. राज ने मिका औए मीत ब्रोदर के साथ आउट ऑफ़ कण्ट्रोल पंजाबी एल्बम भी किया है. वहीँ 26 /11 पर बनी फिल्म ऑपरेशन मुंबई से भी वे जुड़े हुए हैं. राज ने बोजपुरी फिल्मों में भी अपना कमाल दिखाया है. ऐसा में ये कहना गलत नहीं होगा कि वे आने वाले दिनों में बॉलीवुड का चमकता सितारा साबित होंगे.
No comments:
Post a Comment