मुंबई. (देश दुनिया). सोनम कपूर ने तय किया है कि वह पहले थोड़ा ब्रेक लेंगी और उसके बाद फिर से काम करना शुरू करेंगी। फिल्म प्लेयर्स और मौसम की शूटिंग पूरी होते ही वह काम से ब्रेक लेंगी। पहले अपनी सेहत को सुधारेंगी। उसके बाद ही काम करना फिर से शुरू करेंगी। खबर आ रही है कि उन्हें फिल्म मौसम में काम करने का बहुत अफसोस है। चूंकि इस फिल्म में उन्हें खास मजा नहीं आ रहा और अधिक फुटेज पंकज कपूर अपने बेटे को दे रहे हैं।
No comments:
Post a Comment