Total Pageviews

Monday, June 13, 2011

अमिताभ और अभिषेक ने दी आवाज

मुंबई.(देश दुनिया). फिल्म "पा" के बाद अमिताभ बच्चन और अभिषेक एक बार फिर साथ काम कर रहे हैं। बिग बी की आगामी फिल्म "बूढा होगा तेरा बाप" के एक गाने में अमिताभ और अभिषेक ने आवाज दी है। खुद अमिताभ ने अपने ट्वीटर पर यह लिखा है। अमिताभ ने लिखा है कि बहुत दिनों बाद अभिषेक के साथ काम किया। फिल्म बूढा होगा के प्रोमो के लिए अभिषेक के साथ गाना गाकर बहुत मजा आया।

No comments:

Post a Comment