मुंबई. (देश दुनिया). साजिद खान के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म हाउसफुल 2 से श्रेयस तलपड़े भी जुड़ गये हैं। सूत्रों की मानें तो इस फिल्म में श्रेयस को जो किरदार सौंपा गया है, उसे पहले राहुल खन्ना करने वाले थे। मगर किसी कारणवश वह इस फिल्म से बाहर हो गये हैं और उनकी जगह श्रेयस को मिल गयी है। इस बारे में साजिद खान ने बताया है कि हाउसफुल 2 में श्रेयस काम कर रहे हैं, क्योंकि वह मेरी फिल्म की शूटिंग शेडयूल के समय हमें उपलब्ध मिले। इस फिल्म में असिन, अक्षय और जरीन खान भी काम करने वाली हैं।
No comments:
Post a Comment