Total Pageviews

Thursday, June 2, 2011

कंगना ने की जया की नक़ल


मुंबई. (देश दुनिया).फिल्म "डबल धमाल" में कंगना राणावत ने शोले की जया बच्चन के किरदार (राधा) की नकल की है। फिल्म में कंगना एक विधवा की भूमिका निभा रही हैं जो शोले की राधा के किरदार से प्रेरित है। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि डबल धमाल में कंगना बिल्कुल शोले की राधा जैसी नजर आएंगी। उनके ग्लैमरस लुक को विधवा के किरदार में ढालने के लिए उन्हें सामान्य कपड़ों की बजाए सफेद साड़ी पहनाई गई है। इसके लिए उनका कम मेकअप किया गया है। फिल्म के निर्देशक इंद्र कुमार ने बताया कि डबल धमाल में भी विधवा का सीन कर रही हैं जिसमें विधवाओं के प्रति समज के नजरिए पर कटाक्ष किया गया है। कुमार ने बताया कि इस सीन के जरिए जया जी और शोले का मजाक नहीं उड़ा रहे है। इसमें केवल यही दिखया गया है कि पुराने जमाने में विधवा को रोते धोते हुए देखा होगा लेकिन इसमें ऎसा कुछ नही है। 

No comments:

Post a Comment