Total Pageviews

Friday, June 10, 2011

‘हाउसफुल 2’ की शूटिंग शुरू हुई

मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेता अक्षय कुमार ने ‘खतरों के खिलाड़ी 4’ की मेजबानी के साथ लंदन के बाहरी इलाके में ‘हाउसफुल 2’ के लिए एक पैराशूट स्टंट का दृश्य फिल्माकर शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म के निर्देशक साजिद खान ने कहा, "अक्षय ने इससे पहले इस तरह का दृश्य कभी नहीं फिल्माया है और वे काफी उत्साहित हैं। मैं शांत था क्योंकि मुझे पता था कि देश का यह महानतम स्टंटमैन अपने दृश्य को सही तरीके से फिल्माएगा। मैंने उनसे बेहतर शॉट देने के लिए नहीं कहा।" रिहायशी इलाके में फिल्म के इस दृश्य की शूटिंग करने की इजाजत मिलने के बाद इस दृश्य को फिल्माने के लिए 43 वर्षीय अभिनेता द्वारा पैराशूट से गिरने का यह दृश्य फिल्माया गया। ‘हाउसफुल-2’ में आसिन अलग अंदाज में नजर आएंगी!साजिद नाडियाडवाला और इरोज इंटरेशनल द्वारा सह-निर्मित ‘हाउसफुल2’ में जॉन अब्राहम, ऋषि कपूर, रणधीर कपूर, आसिन, जरीन खान, श्रेयस तलपड़े, जैकलीन फर्नांडिज और मिथुन चक्रवर्ती भी हैं। 

No comments:

Post a Comment