Total Pageviews

Wednesday, June 15, 2011

करिश्मा कपूर की 3डी फिल्म से वापसी


मुंबई. (देश दुनिया). बीते जमाने की सुपर स्टार करिश्मा कपूर हिन्दी फिल्मों में 3डी फिल्म से वापसी कर रही हैं. वह विक्रम भट्ट की अगली फिल्म डेंजरस इश्क में नजर आने वाली हैं. शादी के बाद से करिश्मा ने फिल्मों से दूरी बना ली.विक्रम भट्ट की यह दूसरी 3डी फिल्म है. इससे पहले वह हांटेड बना चुके हैं. करिश्मा कपूर ने आखिरी बार 2006 में मेरे जीवन साथी फिल्म में काम किया है. करिश्मा कपूर ने दिल्ली के उद्योगपति संजय कपूर से 2003 में शादी की. इसके बाद से उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली. हालांकि वह बीच बीच में एकाध फिल्म कर लेती थीं. उनकी बेटी समायरा 2005 में पैदा हुई, जबकि बेटा कियान राज 2010 में पैदा हुआ है.भट्ट ने कहा, "जब मैंने पहली बार करिश्मा को इसकी कहानी सुनाई तो उन्हें यह बहुत पसंद आई. यह महिला चरित्र पर आधारित फिल्म है और वह इसमें मुख्य किरदार निभा रही हैं. डेंजरस इश्क पूर्वजन्म पर आधारित एक थ्रिलर है. हम सितंबर से राजस्थान में शूटिंग करने वाले हैं."करिश्मा का डेंजरस इश्क के बारे में कहना है, "यह ऐसी भूमिका है, जो मैंने पहले नहीं की है. स्क्रिप्ट बहुत अच्छी है और 3डी में काम करना एक नया अनुभव होगा." हिन्दी फिल्मों के प्रमुख स्तंभ राज कपूर की 36 साल की पोती करिश्मा कपूर ने 1991 में हिन्दी फिल्मों में कदम रखा. उनकी पहली फिल्म प्रेम कैदी सुपरहिट रही. इसके बाद उन्होंने राजा बाबूअंदाज अपना अपनासाजन चले ससुराल और राजा हिन्दुस्तानी जैसी फिल्में में काम किया जो बहुत सफल रहीं. उन्हें दिल तो पागल है के लिए सपोर्टिंग एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है, जबकि उनकी फिजा और जुबैदा भी काफी पसंद की गईं.

No comments:

Post a Comment