मुंबई.(देश दुनिया). मल्लिका शेरावत फिल्म 'डबल धमाल' में एक बार फिर अपने रंग में नजर आएंगी. मल्लिका ने इस फिल्म में 'जलेबी बाई' का रूप धरा है.इस फिल्म में वे 'बिकनी' में भी नजर आएंगी. फिल्म में मल्लिका संजय दत्त की पत्नी कामिनी बनी हैं. जबकि कंगना संजय की सेक्रेटरी का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में मल्लिका ने बिकनी के अलावा 'जलेबी बाई' गाने में भी अपनी कातिल अदाओं और सेक्सी लहंगा-चोली से गजब ढ़ाया है. इस गाने की कोरियाग्राफी गणेश आचार्य की है. इस गाने में मल्लिका और अरशद वारसी की शरारत भरी जुगलबंदी नजर आएगी.पिछले दिनों मल्लिका ने एक समारोह में खुद जलेबी भी बनाई. ये फिल्म 24 जून को रिलीज़ होगी.
No comments:
Post a Comment