Total Pageviews

Wednesday, June 1, 2011

मीडिया में बने रहने का शौक नहीं

मुंबई. (देश दुनिया). असिन जल्द ही फिल्म रेडी में नजर आने वाली हैं। लंदन ड्रीम्स के बाद यह उनकी दूसरी फिल्म है। इस बारे में वह कहती हैं कि वे लगातार फिल्में करना पसंद नहीं करती। उन्होंने कहा कि उन्हें मीडिया में बने रहने का कोई शौक नहीं है। वे अपने काम को प्राथमिकता देती है और चाहती है कि उनके काम से लोग उन्हें जाने।असिन ने बताया कि वे बिना स्क्रिप्ट सुने और संतुष्ट हुए सिर्फ बैनर के नाम पर फिल्में नहीं कर सकतीं। मेरे लिए सबसे पहले मेरी पटकथा, फिर किरदार, फिर निर्देशक, फिर बैनर और फिर सह कलाकार महत्व रखते हैं। मैं हमेशा अच्छे किरदार निभाती रहना चाहती हूं। मेरा मानना है कि मुझे बहुत ज्यादा पैसे या शोहरत की जरूर नहीं। मुझे जितनी शोहरत मिलनी चाहिए मेरी जमीन दक्षिण भारत में मिलती है। मैं उसे अपनी धरोहर मानती हूं। बॉलीवुड में लगातार फिल्में करना मेरे बस की बात नहीं हैं। मैं अपनी ऊर्जा गॉसिप खबरों को सुनने या पढ़ने में नहीं बर्बाद करती, मैं कभी भी बॉलीवुड यह सोच कर नहीं आयी कि यहां लगातार फिल्में करूं।

No comments:

Post a Comment