मुंबई. (देश दुनिया). शॉटगन के नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा लगभग चार दशक के बाद एक बार फिर एवरग्रीन ब्यूटी रेखा के साथ पर्दे पर रोमांस करते नजर आएंगे। बिहारी बाबू के अनुसार "रेखा के साथ मेरी फिल्म "आज फिर जीने की तमन्ना है" इस साल आने की संभावना है। बॉलीवुड एक्टर ने कहा कि " मेरी नजर में रेखा बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस रही हैं। आप जल्द ही ऑनस्क्रीन रेखा और मेरे बीच की कैमेस्ट्री देख पाएंगे।" उल्लेखनीय है कि शत्रुघ्न सिन्हा और रेखा की 1972 में रिलीज़ हुई फिल्म "रामपुर का लक्ष्मण" को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाबी मिली थी। शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि "मैं कोई फिल्म तभी करता हूं, जब मुझे उसकी स्क्रिप्ट पसंद आए। फिलहाल मेरे पास दो फिल्मों के प्रोजेक्ट हैं, जिनमें बॉडीगार्ड और आप जैसा कोई नहीं शामिल है। इसके अलावा रेखा के साथ "आज फिर जीने की तमन्ना है" की शूटिंग भी जल्द ही शुरू होने वाली है।"
No comments:
Post a Comment