Total Pageviews

Friday, June 3, 2011

नायिका प्रधान फिल्म है ‘हीरोइन’


मुंबई.(देश दुनिया).मधुर भंडारकर की ‘हीरोइन’ में अर्जुन रामपाल हीरो होंगे। उनकी नायिका होंगी ऐश्वर्या राय। साथ में अरुणोदय सिंह का भी महत्वपूर्ण रोल है और उन्हें भी ऐश्वर्या के प्रेमी के रूप में दिखाया जाएगा। ये साली जिंदगी, आयशा और सिकंदर जैसी फिल्मों से सभी का ध्यान आकर्षित करने वाले अरुणोदयसिंह के लिए यह बहुत बड़ा ब्रेक है और उनका कहना है कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि वे मधुर और ऐश्वर्या के साथ काम करने जा रहे हैं। अरुणोदय फिल्म में एक क्रिकेटर की भूमिका निभा रहे हैं, जो फिल्म एक्ट्रेस बनी ऐश्वर्या के नजदीक आते हैं। दूसरी ओर ऐश्वर्या और अर्जुन ने इसके पहले ‘दिल का रिश्ता’ नामक फिल्म की थी, जिसका निर्माण ऐश्वर्या ने ही किया था। ‘हीरोइन’ एक नायिका प्रधान फिल्म है और उसमें बॉलीवुड का कोई बड़ा स्टार काम करने के लिए तैयार नहीं हुआ, इसलिए मधुर ने अर्जुन रामपाल को लिया। अर्जुन की सितारा हैसियत भले ही नहीं है, लेकिन उनकी एक पहचान है। सूत्रों के मुताबिक अर्जुन एक स्टाइलिश हीरो हैं इसलिए भी मधुर ने उनको चुना। ‘हीरोइन’ एक अभिनेत्री की कहानी है जिसमें उसके संघर्ष, सफलता, रोमांस, प्रेम और असफलता को दिखाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment