Total Pageviews

Friday, June 3, 2011

अभिनय का मतलब स्टंट करना

मुंबई.(देश दुनिया).समीरा रेड्डी का कहना है कि वे ‘तेज’ फिल्म के लिए खूब मेहनत कर रही हैं। यहाँ मेहनत से उनका मतलब एक्टिंग से नहीं है। बाइक चलाना सीखना और स्टंट खुद करने से है। लगता है कि अब अभिनय का मतलब स्टंट करना ही हो गया है। बॉलीवुड में लगातार पिछड़ती जा रही समीरा के पास इन दिनों गिनी-चुनी फिल्में हैं और उन्हें वही फिल्में मिलती हैं जिसमें ढेर सारे कलाकार पहले से ही मौजूद हों। प्रियदर्शन की फिल्म ‘तेज’ में भी कई सितारे हैं और उनकी जोड़ी अनिल कपूर के साथ है। समीरा ने इस फिल्म के लिए बाइक चलाना सीखा है ताकि विश्वसनीयता पैदा हो। कुछ स्टंट्स भी सीखे हैं ताकि डुप्लिकेट की जरूरत ना पड़े। अच्छी बात है, लेकिन इसको ही अभिनय समझ लेना भूल है। अभिनय पर भी वे थोड़ा ध्यान दें तो बेहतर होगा। बांग्ला फिल्मों में वे कुछ यादगार रोल कर चुकी हैं, लेकिन हिंदी फिल्मों वे खास छाप नहीं छोड़ पाईं।

No comments:

Post a Comment