Total Pageviews

Friday, June 10, 2011

रोमांटिक कॉमेडी में रितेश और जेनेलिया

मुंबई. (देश दुनिया). सात सालों से कपल कहे जाने वाले रितेश और जेनेलिया ने इन सालों में साथ में कोई फिल्म साइन नहीं की थी। अब ये ऑफ स्क्रीन जोड़ी एक रोमांटिक कॉमेडी में नजर आएगी जिसे कुमार तौरानी प्रोडयूस करेंगे। दोनों 2003 में फिल्म "तुझे मेरी कसम" के सेट पर मिले थे। पिछले साल ये भी कहा गया था कि दोनों शादी करने वाले हैं लेकिन ऎसा कुछ नहीं हुआ। दोनों ने एक-दूसरे के साथ होने से हमेशा इंकार ही किया है। इंद्र कुमार की फिल्म "मस्ती" में इन्होंने साथ काम किया था जो 2004 में आई थी। कुमार तौरानी कहते हैं हां, हम इन दोनों को लेकर एक रोमांटिक कॉमेडी बनाने वाले हैं। इसे नए डायरेक्टर मंदीप कुमार डायरेक्ट करेंगे जिन्होंने इससे पहले हमारे साथ एक पंजाबी फिल्म की थी। रितेश के हाउसफुल 2 के शूट से लौटने के बाद फिल्म को जुलाई में शुरू किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment