मुंबई.(देश दुनिया). मोहित सूरी के निर्देशन में बन रही फिल्म मर्डर-2 में एक आइटम नंबर करने जा रही हैं। बकौल मोहित याना को इस आयटम सांग के लिए बिपाशा और मल्लिका के मुकाबले चुना गया है, क्योंकि 'कहानी की मांग' पर याना इस आयटम नंबर में वे सभी बंदिशें पार करने जा रही हैं जिसके बारे में सोचा भी नहीं जा सकता। इस आयटम नंबर में याना बेहद कम कपड़ो में दिखाई देंगी। सूत्रों के मुताबिक यह फैसला करना मुश्किल होगा कि याना के शरीर के किस हिस्से पर कपड़े बचे हैं। याना का दावा है कि इस आइटम नंबर में वे अब तक की सभी आइटम गर्ल को मात देने वाली हैं।
No comments:
Post a Comment