प्रियंका से मिल विवेक की किस्मत खुली
मुंबई.(देश दुनिया).शादी के बाद विवेक ओबेरॉय की किस्मत खुल गई है. लकी बीवी मिलने के बाद वह काफी खुश हैं. विवेक के पास 5 फिल्में हैं और कृष 3 में भी नजर आने वाले हैं. इन सब का श्रेय वह पत्नी प्रियंका को देते हैं. फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय को शादी के बंधन में बंधे सात महीने से ज्यादा हो गए हैं. लेकिन उन्हें लगता है कि शादी के बाद वह पूरी तरह से बदल गए हैं. 34 वर्षीय विवेक पिछले साल प्रियंका अल्वा के साथ शादी के बंधन में बंधे. विवेक अपने भीतर सकारात्मक बदलाव का सारा श्रेय अपनी पत्नी को देते हैं.विवेक कहते हैं, "शादी का बंधन निश्चित तौर पर आनंदमयी है. मैं करीब 5-6 साल तक अकेला था. लेकिन जब मैं प्रियंका से मिला तो मैं पूरी तरह से बदल गया. अब मैं बिलकुल अलग तरह का इंसान हूं. और इसका सारा श्रेय प्रियंका को ही जाता है." प्रियंका उनके लिए काफी लकी साबित हुई हैं. विवेक के मुताबिक, " वास्तव में यह साल मेरे लिए काफी अच्छा रहा. अलग अलग बैनरों की पांच फिल्मों से मैं जुड़ा हूं, जिसमें एक्शन, रोमांस से लेकर कॉमेडी तक करने का मौका मिलेगा." विवेक कृष 3 में रितिक रोशन के साथ नजर आएंगे.
No comments:
Post a Comment