Total Pageviews

Wednesday, June 8, 2011

अब 'यू-ट्यूब’ पर फ़िल्में भी देखें

मुंबई.(देश दुनिया). 'यू-ट्यूब नाम की वेबसाइट के जरिए अब नवीनतम हिट फिल्मों को आसानी से देखा जा सकता है. इस वेबसाइट ने से 'यू-ट्यूब बॉक्स ऑफिस.’ नाम की सेवा शुरू की है जिससे बिना किसी शुल्क के हर महीने हिट फिल्में देखी जा सकती हैं.इसकी शुरुआत 'बैंड बाजा बारात’ नाम की हाल की सफल फिल्म के साथ की जा रही है.इसके अलावा इस वेबसाइट के जरिए कई श्रेणियों की 1500 से भी अधिक फिल्में भी देखी जा सकती हैं .यू-ट्यूब जापान एपीएसी के विषयवस्तु भागीदारी ‘केटेन्ट पार्टनरशिप’ शाखा के निदेशक गौतम आनंद ने यह जानकारी दी.

No comments:

Post a Comment