Total Pageviews

Monday, June 13, 2011

बारिश का मजा ले रहे हैं अमिताभ

मुंबई.(देश दुनिया). बॉलीवुड के शहंशाह’ अमिताभ बच्चन बारिश के इस शानदार मौसम में नींबू, मक्खन और लाल मिर्च के साथ भुट्टे का मजा लूट रहे हैं। बॉलीवुड के इस महानायक ने बारिश के दौरान मुंबई में जगह जगह पानी भरने से परेशान भी नजर आए। उन्होंने कहा कि मुंबई खुद ही इस तथ्य को समझ चुकी है कि जलभराव उसके नाम का पर्याय बन चुका है और वह कभी नहीं बदलेगा। अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि अल सुबह बारिश के कारण जहां मैं रहता हूं वहां शहर की सड़के पानी से भर गई हैं। मैं प्रतीक्षा (अमिताभ का घर) के पास खतरनाक तरीके से बढ़ रहे पानी को देख रहा हूं। प्रतीक्षा के बाहर की सड़क डूब गई हैं और आसानी से वहां से मुड़ा नहीं जा सकता है। इंटरनेट सेवाएं बाधित हो रही हैं। बिग बी ने लिखा कि सभी घरों के बाहर तैनात सुरक्षा गार्डों ने जलभराव को देखते हुए अपनी पैंट उपर चढ़ा ली है। आवारा कुत्ते और बिल्लियां अपने छिपने का स्थान ढूंढ रहे हैं। चूहों का खात्मा करने के लिए बिल्लियों का धन्यवाद। बिग बी ने कहा कि मैं समझता हूं कि मुंबई खुद ही इस तथ्य को समझ चुकी है कि जलभराव उसके नाम का पर्याय बन चुका है और वह कभी नहीं बदलेगा। 

No comments:

Post a Comment