मुंबई. (देश दुनिया). मिशन इस्तांबुल से बॉलीवुड में कदम रखने वाले श्वेता भारद्वाज अब एक बार फिर धूम मचाने आ गयी है. इस बार वे हेलन के रूप में नजर आएँगी. उन्होंने हेलन की तरह ही कैबरे डांस किया है.फिल्म का नाम है बिन बुलाये बाराती. इस फिल्म ये कैबरे गोवा में कैसिनो शिप पर शूट किया गया.इस डांस को देखने के बाद हेलन की याद आ गयी.
No comments:
Post a Comment