मुम्बई.(देश दुनिया). खलनायकी के विविध रंग दिखाने वाले सदाशिव अमरापुरकर ने अब छोटे परदे पर एंट्री की है। गुजरात के बैकग्राउंड पर आधारित ऎतिहासिक धारावाहिक "शोभा सोमनाथ की" में वे निगेटिव किरदार में नजर आएंगे। जी टीवी पर 20 जून से प्रसारित होने वाले इस शो के लिए मुंबई से 80 किलोमीटर दूर गुजरात की सीमा पर स्थित आमगांव में विशाल सैट लगाए गए हैं.शोभा सोमनाथ की" में सदाशिव दुष्ट पुजारी रूद्रभद्र का किरदार निभा रहे हैं। वे त्रिपुरा सुंदरी मंदिर का हठी महंत बने हैं, जो लीड कैरेक्टर शोभा को देवदासी बनाकर मंदिर में नचाना चाहता है। इसके लिए वह तंत्र विद्या भी करता है।
No comments:
Post a Comment