मुंबई.(देश दुनिया). अभिनेता माधवन एक बार फिर रोमांटिक कॉमेडी में दिखेंगे। इस बार उनके साथ हॉट गर्ल बिपाशा बसु होंगी। माधवन को इस फिल्म का ऑफर तनु वेड्स मनु की सफलता के बाद दिया गया था जो उन्हें बहुत पसंद आया था। जब उन्हें पता चला था कि फीमेल लीड में बिपाशा बसु को लिया जा रहा है तो वे बहुत उत्सुक थे। दोनों एक दूसरे के बारे में जानते हैं लेकिन कभी मिले नहीं है। बिपाशा ने कॉमेडी फिल्म बचना ऎ हसीनो ही अब तक की है इसलिए वे भी इस फिल्म को लेकर बहुत उत्सुक हैं। फिल्म जुलाई से फ्लोर पर होगी। अश्विनी इस फिल्म को घायल रिटन्र्स डायरेक्ट करने से पहले पूरा करेंगे। अगर शूटिंग तय समय पर खत्म हो गई तो फिल्म अगले साल की शुरूआत में ही रिलीज हो जाएगी।
No comments:
Post a Comment