मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री अन्नु अग्रवाल तो आपको याद होगी ही. जी हाँ सही पहचाना आपने, वो ही जिन्होंने फिल्म आशिकी से शोहरत पाई थी. उसके बाद उनकी एक दो फिल्मों भी आई थी. फिर वे गायब ही हो गयी. हाल ही में उनकी झलक मुंबई में हुई एक पार्टी में देखने को मिली. मौका था मेट्रो नमक एक रेस्टोरेंट के लॉन्चिंग का.
No comments:
Post a Comment