Total Pageviews

Saturday, June 11, 2011

सबसे पहले रोशन परिवार देखेगा रा-वन


मुंबई. (देश दुनिया). सुपरस्टार शाहरुख़ खान  अपनी फिल्म ‘रा.वन’ का पहला शो खास दोस्त ऋतिक रोशन और उनके पिता के लिए रखेंगे। उन्होंने तय किया है कि सबसे पहले ऋतिक ही उनकी यह फिल्म देखेंगे। वह रोशन परिवार को सबसे पहले इसे एक स्पेशल थियेटर में दिखाना चाहते हैं। शाहरुख कहते हैं, ‘मेरे बच्चों और मुझे ‘कृष’ बहुत पसंद है और बच्चों को ऋतिक सबसे अच्छे सुपरहीरो लगते हैं। लिहाजा मैं ऋतिक को यह फिल्म दिखाकर उनका फीडबैक लेना चाहता हूं।’शाहरुख़ की यह फिल्म अक्टूबर में रिलीज़ होगी.  

No comments:

Post a Comment