मुंबई.(देश दुनिया). इम्तियाज अली की फिल्म लव आजकल में पंजाबी कुड़ी की भूमिका निभाने वाली गिसेल मोंटेइरो ने ये भूमिका हिंदी का एक शब्द भी जाने बिना निभाई थी। उनकी सेकंड फिल्म ऑलवेज कभी-कभी में भी उन्होंने डबिंग नहीं की है। फिल्म चक दे में असिस्टेंट कोच की भूमिका निभाने वाली विभा छिब्बर ने उनकी इस फिल्म के लिए डबिंग की है। फिल्म के डायरेक्टर रोशन अब्बास कहते हैं हां गिसेल अपनी लाइनें खुद नहीं बोल पा रही थीं। हालांकि वे हिंदी सीख रही हैं लेकिन फिलहाल उनकी हिंदी इतनी अच्छी नहीं है इसलिए हमें विभाजी की जरूरत पड़ी। हालांकि विभा मां की भूमिकाएं निभाती हैं ऎसे में उन्होंने एक स्कूल जाने वाली लड़की के लिए डबिंग कैसी की होगी ये फिल्म देखने के बाद ही पता चल पाएगा।
No comments:
Post a Comment