Total Pageviews

Thursday, June 9, 2011

'कैरेक्टर ढीला" पर आपत्ति,नोटिस जारी


मुंबई.(देश दुनिया). इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने सलमान खान, निर्देशक अनीस बज्मी और सेंसर बोर्ड को नोटिस जारी किया है. इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने हालिया रिलीज फिल्म 'रेडी" के सार्वजनिक प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग वाली एक याचिका पर वुधवार को अभिनेता सलमान खान, निर्देशक अनीस बज्मी और सेंसर बोर्ड को नोटिस जारी किया.न्यायमूर्ति देवी प्रसाद सिंह और न्यायमूर्ति राजीव शर्मा की अवकाशकालीन पीठ ने एक संयुक्त जनहित याचिका पर वे नोटिस जारी करते हुए जवाब दाखिल करने के लिये तीन हफ्ते का वक्त दिया है. हिन्दू पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष और अधिवक्ता अशोक पाण्डेय तथा संगठन के महासचिव विनोद शंकर मिश्र ने यह संयुक्त जनहित याचिका दायर कर फिल्म के गीत 'कैरेक्टर ढीला" पर आपत्ति उठाते हुए फिल्म के प्रमाणन को रद्द करने की मांग की है. सलमान खान और असिन अभिनीत फिल्म 'रेडी" गत तीन जून को रिलीज हुई थी.याचिकाकर्ताओं का कहना है कि टीवी चैनलों पर प्रोमो के रूप में प्रसारित किये जा रहे 'कैरेक्टर ढीला" बोल वाले इस फिल्म के गीत में 'रास लीला" शब्द को शामिल किया गया है, जो सनातन धर्म पर हमला है. अर्जी में सलमान खान, फिल्म के निर्देशक अनीस बज्मी, सेंसर बोर्ड और सूचना एवं प्रसारण सचिव को पक्षकार बनाया गया है.

No comments:

Post a Comment