Total Pageviews

Sunday, June 12, 2011

"धमाल" की टीम अब मचाएगी "डबल धमाल"

मुंबई.(देश दुनिया). हिट फिल्म "धमाल" की टीम एक बार फिर वापस आ रही है। इंद्रकुमार के निर्देशन में यह टीम लोगों को गुदगुदाने के लिए इस बार परदे मचाएगी कॉमेडी की "डबल धमाल"। अशोक ठाकरिया और इंद्रकुमार निर्मित "धमाल" के सीक्वल इस फिल्म में भी कलाकारों का भारी जमावड़ा है- संजय दत्त, अरशद बारसी, रितेश देशमुख, आशीष् चौधरी, जावेद जाफरी, मल्लिका शेरावत और कंगना राणौत। फिल्म "डबल धमाल" की शुरूआत वहां से होती है, जहां "धमाल" की कहानी खत्म हुई थी। रिलायंस एंटरटेनमेंट और मारूति इंटरनेशनल के बैनर तले बनी "डबल धमाल" की एक खासियत यह है कि इसमें चारों हीरो अनूठी कॉस्ट्यूम में नजर आएंगे। फिल्म के संगीतकार हैं आनंद राज आनंद। ये फिल्म 24 जून को रिलीज़ होगी. 

No comments:

Post a Comment