मुंबई. (देश दुनिया). रवीना टंडन काफी समय बाद रुपहले परदे पर वापसी कर रही हैं। उनकी व्यस्तता इस फिल्म के एक गीत को लेकर है, जिसे आइटम नंबर करार दिया जा रहा है। फिल्म 'बुड्ढा होगा तेरा बाप' में एक आईटम नंबर भी रखा गया है। जिसमें अपनी अदाओं से एक बार परदे पर रवीना टंडन आग लगाने को बेताब है। गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन इस फिल्म में लीड भूमिका निभा रहे है। वहीं रवीना ने ट्विटर पर लिखा है कि इसे आईटम नंबर न कहे, क्योंकि मैं पूरे कपड़ों में नजर आउंगी। हां आप इसे सुपरडांस ट्रेक जरुर कह सकते है। रवीना लिखती है कि विशाल शेखर इसे संगीत देगे और मेरी पसंदीदा सिंगर सुनीधी अपनी मधुर आवाज प्रदान करेंगी। आईटम नंबर के बोल कुछ इस तरह के है। चंडीगढ़ की कुड़ी, चंडीगढ़ की स्टार।
No comments:
Post a Comment