Total Pageviews

Monday, June 13, 2011

दीपिका और करीना ने गिले शिकवे मिटाए

मुंबई.(देश दुनिया). दीपिका पादुकोण ने फिल्मफेअर पार्टी में कैटरीना कैफ से पैचअप कर लिया था लगता है इन दिनों वे पुराने गिले शिकवे खत्म करने के मूड में हैं। हाल ही में लंदन में उन्होंने करीना कपूर से पैचअप कर लिया। करीना के साथ वे एक ही होटल में ठहरी थीं। वे यहां सैफ अली खान के साथ होमी अदजानिया की फिल्म "कॉकटेल" की शूटिंग कर रही थीं। बेबो भी यहां सैफ के साथ थीं। करीना इससे पहले इम्तियाज अली की फिल्म "लव आजकल" में दीपिका पादुकोण के लिए जाने से नाराज थीं। इस फिल्म के एक प्रमोशनल इवेंट में दीपिका ने करीना को अनदेखा किया था।बाद में इनके बीच समस्या और बढ़ गई जब खबरें आई कि सैफ की फिल्म एजेंट विनोद से दीपिका को हटवाकर करीना ने खुद को कास्ट करवाया। हाल ही में खबरें आई कि दीपिका ने यह कहा कि रावन के गाने छमक छल्लो के लिए दीपिका ही पहली पसंद थीं करीना नहीं। अब कई सालों बाद करीना से उन्होंने पैचअप कर लिया है। वे करीना से होटल की लॉबी में मिली थी। दीपिका ने खुद उनसे जाकर बात की थी। अब उनके बीच कोई झगड़ा नहीं है।  

No comments:

Post a Comment