मुंबई.(देश दुनिया). बुड्ढा होगा तेरा बाप नामक फिल्म में रवीना टंडन एक आइटम सांग करती हुईं नजर आएँगी। सूत्रों का कहना है कि इस आइटम सांग के लिए बिग बी ने रवीना का नाम सुझाया और उन्हीं के कहने पर ही रवीना इसे करने के लिए राजी हुईं। गीत के बोल हैं ‘मैं चंडीगढ़ दी स्टार, मुंडे स्लोइंग डाउन द कार...’ और इस गीत पर रवीना खूब नाचीं। बिग बी को भी रवीना का डांस और यह गीत बेहद अच्छा लगा।
No comments:
Post a Comment