मुंबई. (देश दुनिया). बी-टाउन यानि बॉलीवुड में इन दिनों एक बाला की चर्चा जोरों पर है. वो है टीना सिंह. टीनू वर्मा की आने वाली फिल्म ए वीकएंड में टीना दमदार किरदार में नजर आएगी. इसके लिए उसने खूब मेहनत की है. टीना ने इससे पहले दस कहानियां में सहायक के रूप में काम किया है. वो साउथ की पांच फिल्मों में भी काम कर चुकी है. टीना सिंह ने एड वर्ल्ड में भी धूम मचाई है.
No comments:
Post a Comment