Total Pageviews

Saturday, June 4, 2011

चंद्राकांता की होगी वापसी

मुंबई. (देश दुनिया). छोटे पर्दे पर एक बार फिर चंद्रा कांता की वापसी होने जा रही है. सुनील अग्निहोत्री इस सीरियल के निर्माता और निर्देशक हैं. कहानी चंद्राकांता की नामक इस सीरियल का प्रसारण  6   जून से सहारा  वन पर रात 8  बजे से  होगा. चंद्रा कांता के रूप में शिखा स्वरुप ही होंगी.   

No comments:

Post a Comment