मुंबई. (देश दुनिया). एंजेला जॉनसन फिर से चर्चा में हैं। इस बार वे यश चोपड़ा की फिल्म में कास्ट किए जाने की बातों को लेकर सुर्खियों में हैं। "धूम" सीरिज में एंजेला जॉनसन भी नजर आ सकती हैं ऎसी चर्चाएं इन दिनों इंडस्ट्री में हैं। रणबीर कपूर की दोस्त और किंगफिशर की कैलेंडर गर्ल एंजेला को इस फिल्म में लिए जाने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक एंजेला बॉलीवुड में एंट्री करना चाहती हैं और उन्हें एक ऑडिशन के लिए स्टूडियो भी बुलाया गया था। कई ऑडिशन्स के बाद आदित्य चोपड़ा और विक्टर ने तय किया था कि "धूम 3" में आमिर खान के अपोजिट किसी नए चेहरे को लेंगे। एंजेला भी ऑडिशन में शामिल हुई और आदि उनसे काफी प्रभावित हुए। धूम सीरिज की इससे पहले की एक्ट्रेस ईशा देओल, ऎश्वर्या राय और बिपाशा बसु काफी स्टाइलिश लुक में नजर आई थीं। ईशा ने इसी फिल्म के लिए वजन भी घटाया था।
Total Pageviews
Friday, June 3, 2011
"धूम" सीरिज में एंजेला जॉनसन भी
मुंबई. (देश दुनिया). एंजेला जॉनसन फिर से चर्चा में हैं। इस बार वे यश चोपड़ा की फिल्म में कास्ट किए जाने की बातों को लेकर सुर्खियों में हैं। "धूम" सीरिज में एंजेला जॉनसन भी नजर आ सकती हैं ऎसी चर्चाएं इन दिनों इंडस्ट्री में हैं। रणबीर कपूर की दोस्त और किंगफिशर की कैलेंडर गर्ल एंजेला को इस फिल्म में लिए जाने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक एंजेला बॉलीवुड में एंट्री करना चाहती हैं और उन्हें एक ऑडिशन के लिए स्टूडियो भी बुलाया गया था। कई ऑडिशन्स के बाद आदित्य चोपड़ा और विक्टर ने तय किया था कि "धूम 3" में आमिर खान के अपोजिट किसी नए चेहरे को लेंगे। एंजेला भी ऑडिशन में शामिल हुई और आदि उनसे काफी प्रभावित हुए। धूम सीरिज की इससे पहले की एक्ट्रेस ईशा देओल, ऎश्वर्या राय और बिपाशा बसु काफी स्टाइलिश लुक में नजर आई थीं। ईशा ने इसी फिल्म के लिए वजन भी घटाया था।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment