मुंबई. (देश दुनिया).अभिनेता शाहरूख खान का कहना है कि भारत में बच्चों के मनोरंजन के ऊपर काफी कम ध्यान दिया गया है और उनकी आगामी फिल्म 'रा वन' इस दिशा में पहला प्रयास है। शाखरूख ने कहा भारत में बाल मनोरंजन की काफी उपेक्षा की गई है वह भी तब जब इस क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं। 'रा वन' इस दिशा में मेरा पहला प्रयास है। फिल्म का नायक एक बच्चा है। चूंकि बच्चों अकेले फिल्म देखने नहीं जाते इसलिए यह फिल्म एक पारिवारिक फिल्म है। शाहरूख के अनुसार इस फिल्म में भले ही स्टंट और एक्शन दृश्यों की भरमार है लेकिन इसके बावजूद फिल्म द्वारा बच्चों को संदेश दिया गया है।
No comments:
Post a Comment