Total Pageviews

Wednesday, June 15, 2011

बाथटब वाला सीन और विद्या


मुंबई.(देश दुनिया). सिल्क स्मिता के जीवन पर मिलन लुथरिया के निर्देशन में बन रही फिल्म डर्टी पिक्चर में विद्या बालन को स्किन शो करना पड़ रहा है। हाल ही में इस फिल्म का एक शैड्यूल पूरा हुआ है। मुंबई स्थित फिल्म सिटी में पूरे हुए इस शूटिंग शैड्यूल के दौरान विद्या को कई किस्म की परेशानियां झेलनी पड़ी हैं। एक तो यह कि उन्हें पहले ही शैड्यूल में कई ऐसे सीन करने पड़े हैं, जिन्हें फिल्माने में वे कतई सहज नहीं थीं। खासतौर पर उन्हें बाथटब वाला सीन फिल्माते समय काफी दिक्कत आ रही थी। हालांकि उन्होंने अपनी सारी झिझक को झटक कर इस सीन की शूटिंग की। सीन तो परफेक्ट शूट हो गया, लेकिन विद्या को स्किन एलर्जी हो गई। उनकी त्वचा में छोटे-छोटे दाने निकलने शुरू हो गए। एक बार तो एलर्जी इतनी ज्यादा हो गई कि उन्हें बीच में ही शूटिंग छोड़कर डॉक्टर की शरण में जाना पड़ा। आखिर उन्हें यह एलर्जी क्यों हो गई, किसी की समझ में नहीं आ रहा है। निर्देशक मिलन लुथरिया का कहना है कि बाथटब के लिए मिनरल वाटर का ही इस्तेमाल किया गया था। संभव है कि लिक्विड साबुन से ऐसा हुआ हो। हालांकि वह भी अच्छे ही ब्रांड का था। 

No comments:

Post a Comment