Total Pageviews

Thursday, June 9, 2011

मल्लिका ने लिया जलेबी का स्वाद


मुंबई. (देश दुनिया). मल्लिका शेरावत फिल्म 'डबल धमाल' में फिल्माए गए आइटम सॉंग 'जलेबी बाई' में अपने नृत्य से लोगों का मन मोहने के लिए तैयार हैं.मल्लिका शेरावत ने इस गाने की शूटिंग के साथ-साथ सेट पर जलेबी का स्वाद भी लिया.फिल्म के निर्देशक इंद्र कुमार ने पूरी यूनिट के लिए 25 किलोग्राम जलेबी मंगवाई थी. जलेबी बाई गाने की शूटिंग के अंतिम दिन इंद्र कुमार ने कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और मल्लिका के साथ-साथ यूनिट के दूसरे सदस्यों को भी जलेबी की जोरदार पार्टी दी. इंद्र कुमार ने कहा, 'इस आइटम सांग की शूटिंग महबूब स्टूडियो में हुई. इसके बाद हम सभी इतने उत्साहित हो गए कि हमने दिन का समापन जलेबी खाकर करने का फैसला किया. हमने 25 किलो जलेबी मंगवाई और पूरे यूनिट ने जमकर जलेबी का लुत्फ लिया.' मल्लिका ने फिल्म 'बिन बुलाए बाराती' में शालू के ठुमके शीर्षक से एक और आइटम सॉंग किया है लेकिन यह फिल्म अब तक प्रदर्शित नहीं हो सकी है. इंद्र कुमार मानते हैं कि जलेबी बाई शालू के ठुमके को भी पीछे छोड़ देगी.

No comments:

Post a Comment