Total Pageviews

Thursday, June 9, 2011

सोनल को मिला नया दीवाना


मुंबई. (देश दुनिया). पुणे वॉरियर्स के 24 वर्षीय लेगस्पिनर राहुल शर्मा फिल्म "जन्नत" की एक्ट्रेस सोनल चौहान से प्रभावित हैं। राहुल अपने दोस्तों के साथ एक कैफे में थे यहीं सोनल भी अपने दोस्तों के साथ थीं। सोनल के एक मित्र के मुताबिक राहुल सोनल को काफी पसंद करते हैं। उनकी पहली फिल्म "जन्नत" देखकर ही राहुल उनसे प्रभावित हो गए थे। उन्होंने अपने एक दोस्त से कहा कि वे सोनल और उनकी साथ में एक फोटो लें। उन्होंने सोनल से उनका नंबर भी लिया। सोनल कहती हैं राहुल ने आईपीएल में अच्छा परफॉर्म किया था। मुझे बहुत अच्छा लगा कि राहुल मेरे पास आए और मेरे साथ फोटो खींचवाई। मुझे उम्मीद है कि वे एक दिन इंडियन टीम के लिए खेलेंगे।  

No comments:

Post a Comment