मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म डेली बेली के गाने भाग डीके बोस की अब तक लगभग 30 लाख सीडी बिक चुकी हैं. इसी खुशी में मुंबई के जुहू स्थित एक होटल में फिल्म के सारे कलाकारों और निर्माता ने इस गाने की सक्सेस पार्टी की. इस फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर राम संपत हैं। राम संपत ने अपनी टीम के साथ सबकी हौसलाअफजाई की और फिल्म डेली बेली के सारे गानों का लाइव परफॉरमेंस दिया। इस मौके पर आमिर खान की पत्नी किरण राव ने समा बांधा। फिल्म के कलाकार इमरान खान, वीर दास और कुणाल कपूर भी मौजूद थे।सबने खूब मस्ती की और भाग डीके बोस पर लगातार डांस किया।
No comments:
Post a Comment