Total Pageviews

Saturday, June 4, 2011

अम्बिका को चिल्लर पार्टी दिखाना चाहते हैं सलमान


मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान सूचना एवं प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी को अपने बैनर तले बनी 'चिल्लर पार्टी' फिल्म दिखाना चाहते हैं। सलमान की कम्पनी 'सलमान खान बींग ह्यूमन प्रोडक्शंस' और यूटीवी ने इसका निर्माण किया है। सलमान ने कहा, "मैं चाहता हूं कि इस फिल्म के लिए मनोरंजन कर न देना पड़े और इसलिए यह फिल्म अम्बिका सोनी को दिखाना चाहता हूं। देखते हैं. यदि ऐसा हो सके।"'चिल्लर पार्टी' आठ जुलाई को प्रदर्शित होगी। सलमान यहां इस फिल्म का पहला प्रोमो जारी करने के लिए पहुंचे थे। नितेश तिवारी और विकास बहल ने इसका निर्देशन किया है। यह फिल्म चंदन नगर के मासूम लेकिन शक्तिशाली बच्चों के गुट की कहानी है। जिनकी जिंदगी में दो अजनबी आ जाते हैं। फिल्म बताती है कि इन बच्चों के जीवन के आसपास किस तरह की घटनाएं होती हैं। जब सलमान से उनके बैनर तले और फिल्में बनाने के विषय में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "हम और ज्यादा फिल्में बनाएंगे। जब हमें अच्छी पटकथाएं मिलेंगी तो हम निश्चित रूप से और फिल्में बनाएंगे। 

No comments:

Post a Comment