मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म वेस्ट इज वेस्ट पाकिस्तान में रिलीज नही हो पाएगी। फिल्म निर्माता लैस्ली एडविन ने बताया कि उनकी लाख कोशिशों के बाद भी किसी पाकिस्तानी फिल्म वितरक ने इसे लेने में कोई रुचि नही दिखाई। फिल्म की शूटिंग भी इजाजत न मिल पाने की वजह से पाकिस्तान में नही हो पाई थी और फिर इसे भारत में ही फिल्माया गया। लैस्ली ने कहा कि पाकिस्तान में रिलीज की वो अपनी कोशिश जारी रखेंगी। ब्रिटिश फिल्म निर्माता की 1999 में बनी फिल्म इस्ट इज इस्ट का सीक्वेल है। इस्ट इज इस्ट ने दुनियाभर में 160 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। एक पाकिस्तानी परिवार पर आधारित इस फिल्म को वितरक न मिल पाने की वजह से पाकिस्तान में ही रिलीज नही किया जा सकेगा। भारतीय सिनेमाघरों में दस जून से फिल्म का प्रदर्शन होना है भारत में इसके वितरक फिल्म निर्देशक सतीश कौशिक हैं।
Total Pageviews
Thursday, June 9, 2011
पाकिस्तान में रिलीज नही,वेस्ट इज वेस्ट
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment