Total Pageviews

Thursday, June 9, 2011

नीतू चन्द्रा भी निर्माता बनी


मुंबई.(देश दुनिया). नीतू चन्द्रा भी निर्माता बन गई हैं और ‘देसवा’ नामक फिल्म बना रही हैं, जो हिंदी और भोजपुरी में होगी। यह बिहार में रहने वाले उन लोगों पर आधारित होगी जो काम की तलाश में अपने प्रदेश को छोड़कर अन्य जगह जाते हैं। बिहार की रहने वाली नीतू ने इतनी जल्दी निर्माता बनकर सभी को चौंका दिया है। नीतू का कहना है कि वे भोजपुरी सिनेमा के लिए कुछ करना चाहती हैं। इसी‍लिए उन्होंने फिल्म निर्माता बनने की सोची। फिल्म के केंद्र में बिहार होगा। भोजपुरी के साथ-साथ हिंदी में इसे इसलिए बनाया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक इसे देख सके। फिल्म की कहानी तीन युवाओं पर आधारित है जो बिहार के रहने वाले हैं और नौकरी की तलाश में हैं। 

No comments:

Post a Comment