मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड अभिनेत्री कोइना मित्रा को हॉलीवुड में एंट्री मिल गयी है. केविन सोरवो और कोइना मित्रा हॉलीवुड फिल्म स्टोरी ऑफ नाओमी में एक साथ नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्माता कास्टिंग कम्पनी के उपाध्यक्ष माइकल है, जो इसके पहले जुरासिक पार्क, वेन हैरी मीट सैली और प्रिंसेज ब्राइट जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं.
No comments:
Post a Comment