Total Pageviews

Monday, June 13, 2011

पाकिस्तानी अभिनेत्री से शराब बरामद

मुंबई. (देश दुनिया). परवेज मुशर्रफ की करीबी सहयोगी अभिनेत्री आतिका ओधो ने हवाई अड्डे पर अपने सामान से शराब की बोतल पाए जाने के बाद पूर्व सैन्य शासक की पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इस घटना से मुशर्रफ की आल पाकिस्तान मुस्लिम लीग पार्टी (एपीएमएल) को शर्मिदगी का सामना करना पड़ा क्योंकि देश में मुस्लिमों के लिए शराब पीने पर रोक है। टेलीविजन और फिल्मों की जानी मानी अदाकारा आतिका एपीएमएल की महिला इकाई की प्रमुख हैं। अधिकारियों ने उन्हें रावलपिंडी के बेनजीर भुट्टो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सामान में शराब की दो बोतलें बरामद होने के बाद पकड़ा था। आतिका को करीब एक घंटे बाद रिहा कर दिया गया। एपीएमएल प्रवक्ता फवाद चौधरी ने कहा कि मामले की जांच के लिए पार्टी ने एक समिति बनाई है। जांच पूरी होने पर समिति आतिका के इस्तीफे के बारे में फैसला करेगी। आतिका की परेशानियां और बढ़ गई क्योंकि मुख्य न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी ने अधिकारियों से यह जवाब मांगा है कि शराब बरामद होने के बावजूद अदाकारा को क्यों छोड़ा गया।  


No comments:

Post a Comment