मुंबई. (देश दुनिया). पार्श्व गायिका श्रेया घोषाल प्रतिभा खोज कार्यक्रम से ही सामने आईं लेकिन अब वह कहती हैं कि भारत में रिएलिटी कार्यक्रमों में एक बड़ा व्यवसायिक मोड़ आ गया है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता घोषाल का कहना है कि अब इन कार्यक्रमों में आवाज और गायकी से ज्यादा यह बात महत्व रखती है कि आप दिखते कैसे हैं। घोषाल को सबसे पहले उस वक्त पहचान मिली थी जब उन्होंने 'टीवीएस सारेगामा' में हिस्सा लिया था। इसके बाद संजय लीला भंसाली की फिल्म 'देवदास' (2002) में गाए गीत 'बैरी पिया' ने उन्हें उनका पहला राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाया और वह बहुत लोकप्रिय भी हो गईं। अब वह सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो 'एक्स-फैक्टर' की जज हैं। घोषाल ने कहा, "जब मैंने सारेगामा में हिस्सा लिया तब मैं बच्ची थी और यह कोई रिएलिटी शो नहीं था। वहां पर एसएमएस के जरिए वोट देने जैसी कोई प्रक्रिया नहीं थी।
No comments:
Post a Comment