मुंबई. (देश दुनिया). दुनिया की सबसे लोकप्रिय पॉप गायिका लेडी गागा अब भारतीय प्रशंसकों को रिझाने की तैयारी में हैं। न्यूयॉर्क स्थित भारतीय मीडिया कंपनी देसी हिट्स के साथ पार्टनरशिप करके वह भारत में अपने प्रचार की तैयारी में हैं। गागा अपने तीसरे एलबम बॉर्न दिस वे के प्रचार के लिए भारत आ रही हैं। हालांकि अभी उनके आने की तारीख नहीं दी गई है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक गागा ने भारतीय बाजार में खुद को स्थापित करने के लिए औपचारिक रणनीति तैयार की है। 25 वर्षीया गायिका ने कहा, मैं पहले ही भारत जाने की इच्छुक थी, लेकिन तब मेरी पास इतना पैसा और संसाधन नहीं थे कि यात्रा कर सकूं और वहां प्रशंसकों तक पहुंच बना सकूं। गागा के मैनेजर ट्राय कार्टर ने कहा, पिछले एलबम के प्रचार के लिए हमने कई देशों की यात्रा की थी, लेकिन अभी कुछ जगह ऐसी हैं जहां हम नहीं जा पाए हैं। भारत इनमें से एक है।
भारतीयों पर अपने संगीत का जादू चलाने के लिए गागा उसमें बॉलीवुड का तड़का लगा रही हैं। भारतीय संगीतकारों, सलीम और सुलेमान ने बॉर्न दिस वे को बॉलीवुड संगीत की धुनों से रीमिक्स किया है। उल्लेखनीय है कि फोर्ब्स पत्रिका द्वारा इस साल जारी दुनिया की शक्तिशाली सेलिब्रिटी की सूची में गागा ने अव्वल स्थान हासिल किया है।
No comments:
Post a Comment