Total Pageviews

Thursday, June 9, 2011

फोक्स ने विशेष फिल्म से हाथ मिलाया

मुंबई. (देश दुनिया). फोक्स स्टार स्टूडियो ने विशेष फिल्म के साथ हाथ मिला लिया है. ये दोनों मिल कर एक साथ दो फिल्मों का निर्माण करेंगे. ये फ़िल्में हैं राज 3 और इन्फोरमर. राज 3 में इमरान हाश्मी और जैकलीन  फ़र्नांडिज होंगी, जबकि इन्फोरमर में इमरान, प्राची देसी और रणदीप हुडा है. मुंबई में हुए एक समारोह में इसका ऐलान किया गया. 

No comments:

Post a Comment