मुंबई. (देश दुनिया). फोक्स स्टार स्टूडियो ने विशेष फिल्म के साथ हाथ मिला लिया है. ये दोनों मिल कर एक साथ दो फिल्मों का निर्माण करेंगे. ये फ़िल्में हैं राज 3 और इन्फोरमर. राज 3 में इमरान हाश्मी और जैकलीन फ़र्नांडिज होंगी, जबकि इन्फोरमर में इमरान, प्राची देसी और रणदीप हुडा है. मुंबई में हुए एक समारोह में इसका ऐलान किया गया.
No comments:
Post a Comment