रामदेव पर क़ार्रवाई पर भड़का बॉलीवुड
मुंबई.(देश दुनिया) बॉलीवुड ने भले ही बाबा रामदेव के अनशन को समर्थन न दिया हो लेकिन अनशन के खिलाफ हुई सरकारी कार्रवाई की आलोचना की है. अनुपम खेर और शेखर कपूर ने तो सरकार की हरकत को शर्मनाक कहा है. सोशल नेटवर्किंग और माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अनुपम खेर ने लिखा, "रामलीला मैदान के लोगों के साथ पुलिस और प्रशासन का व्यवहार देखना चौंकाने वाला है. यह सही नहीं है और गैरलोकतांत्रिक है. शर्मनाक है." समसामयिक मुद्दों पर खुलकर टिप्पणी करने वाले बॉलीवुड की एक और शख्सियत ने भी सरकार के रुख की निंदा की. फिल्म निर्माता शेखर कपूर ने ट्विटर पर कहा, "इस एक वेबकूफी भरी हरकत के जरिए सरकार ने संदेश दिया है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन काम नहीं करते हैं, अब हिंसा का रास्ता खुलेगा. भारत के लोगों को भ्रष्ट सिस्टम के प्रति अपना गुस्सा दिखाने के अपराध की सजा पुलिसिया बर्बरता से मिली." रवीना टंडन ने लिखा, "यह देश सबको विरोध करने का अधिकार देता है. याद है? " रवीना ने नेताओं पर तीखा तंज कसते हुए कहा, "अगर हत्यारे और आतंकवादियों को राजनीति में आने का न्योता मिलता है तो बाबा को क्यों नहीं यह मौका मिलना चाहिए."
No comments:
Post a Comment