Total Pageviews

Monday, June 6, 2011

बॉलीवुड में चित्रांगदा सिंह की बल्ले बल्ले


मुंबई.(देश दुनिया). बॉलीवुड में इन दिनों चित्रांगदा सिंह की बल्ले बल्ले है. सुधीर मिश्रा की पसंद इस खूबसूरत हीरोइन  के पास फिल्मों की कमी नहीं है. बड़े बैनर  की फिल्मों में उसका अहम् किरदार है. इन फिल्मों में कृष २, देसी ब्वॉयज और रेस 2 हैं. ऐसे में कहना होगा बॉलीवुड उसका भविष्य उज्जवल है. 

No comments:

Post a Comment